India Alliance: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पास सिर्फ 2 सीटें हैं. उन्होंने कहा कि वो बात करने और चर्चा करने के लिए तैयार हैं.
इंडिया गठबंधन में सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर कदम उठाने में देरी के सवाल पर टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए. सांसदों के निलंबन पर ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता जब अपने विचार रखते हैं, तो उन्हें निलंबित कर दिया जाता है, लेकिन भाजपा सदस्यों के मामले में यह सब ठीक है.
Parliament: जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला समेत 34 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित