पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार से दो दिवसीय धरने पर बैठी हैं. ममता का आरोप है कि केंद्र सरकार बंगाल की योजनाओं के लिए पैसे नहीं दे रही है. राज्य सरकार का कहना है कि 100 दिनों के काम सहित कई योजनाओं के लिए फंड नहीं दिए गए. केंद्र की ओर से 7,000 करोड़ रुपये की बकाया राशि बंगाल को नहीं दी गई है.