पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने RSS को लेकर दिए अपने बयान से सुर्खियों में हैं. ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा है कि मुझे नहीं लगता कि RSS इतनी बुरा है. संघ में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बीजेपी (BJP) की तरह नहीं सोचते है. एक दिन यह सब्र जरूर टूटेगा. RSS को लेकर दिए गए ममता के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: IAS Officers: UP में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
दरअसल सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में ममता बनर्जी बैठी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वो RSS का जिक्र करती हैं. उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि RSS इतनी बुरी नहीं है. संघ में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बीजेपी की तरह नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा कि TMC की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है, लेकिन ऐसा करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: MP Farmer: मध्यप्रदेश के धार में किसान ने 9 बीघे में लगी सोयाबीन की फसल नष्ट कर दी, ये है वजह
इस दौरान ममता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे पहले से पता होता कि राजनीति आगे चलकर इतनी गंदी हो जाएगी, राजनीति का मतलब सिर्फ कीचड़ उछालना और अफवाह फैलाना होगा. तो मैं काफी पहले ही राजनीति को छोड़ देती.