Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Mandir) में दर्शन करेंगी और इसके बाद 4 घंटे तक मंदिर को बंद रखा जाएगा. मंदिर के दर्शन के तय कार्यक्रम के तुरंत बाद एक खास अनुष्ठान के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर को चार घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. हालांकि, ममता के मंदिर जाने के दौरान तीर्थ स्थान श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा.
ममता मंदिर में करीब एक घंटे तक रुकेंगी. भगवान विष्णु का यह मंदिर हिंदुओं के चार प्रमुख धाम में से एक है. ममता बनर्जी के दर्शन के बाद 'श्रीमुख श्रृंगार' के लिए मंदिर को चार घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. इस दौरान मूर्तियों को साफ किया जाएगा और उन पर जैविक रंगों का लेप लगाया जाएगा.
मंदिर के ‘रिकॉर्ड ऑफ राइट्स’ के अनुसार, यह खास अनुष्ठान चैत्र के महीने में ‘प्रतिपदा तिथि’ पर किया जाता है. दत्ता महापात्र के सेवादार शाम पांच बजे से नौ बजे के बीच यह अनुष्ठान करेंगे, जिसके दौरान सार्वजनिक दर्शन बंद रहेगा क्योंकि इसे एक गुप्त गतिविधि माना जाता है.
ये भी देखें- Mamata protest against Centre: केंद्र के खिलाफ ममता देंगी दो दिवसीय धरना प्रदर्शन, ये है वजह...