Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब चुनावी मोड में आ गई हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि "अप्रैल महीने से आशा कार्यकर्ताओं के वेतन 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे. अप्रैल से आंगनवाड़ी वर्कर और आंगनबाडी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.
फिलहाल आंगनवाड़ी वर्कर्स को 8,250 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं. CDS हेल्पर के लिए 500 रुपए प्रति माह सैलरी बढ़ाए जाएगी. वर्तमान में ICDS हेल्पर को 6000 रुपए प्रति माह के आसपास दिए जा रहे हैं.'