Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने जहां अपने स्पीच में 75 सालों के संघर्ष की बात रखकर अच्छे और बुरे दोनों दौर को याद किया. तो वहीं राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर तंज कसा.
जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसते हुए सदन में पूछा कि- सम्मेलन का क्या नाम था G20 या G2, इस पर सांसदों ने कहा जी20, तभी तंज कसते हुए खड़गे बोले- लेकिन बीजेपी के कमल के फूल से जीरो तो दिखता ही नहीं था.
यहां भी क्लिक करें: Parliament Special Session: 'मौन नहीं थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह', अधीर रंजन चौधरी का बीजेपी पर वार
बता दें कि खड़गे यहीं नहीं रुके, उन्होनें पीएम मोजी को मणिपुर हिंसा पर भी घेरा और कहा कि- 'मणिपुर में आज तक दंगे हो रहे हैं. वो देश के कौने कौने में जाते हैं, मणिपुर क्यों नहीं जाते? ' खरगे ने कहा कि ईडी-सीबीआई से विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है.
वहीं, संसद के विशेष सत्र के दौरान खड़गे ने एक कविता का जिक्र करते हुए कहा कि 'देना है तो युवाओं को रोजगार दो, सबको बेरोजगार करके क्या होता है? दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो, लोगों को मारने से क्या होता है? कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो, बात-बात पर डराने से क्या होता है? अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें गुरूर है, लोगों को डराने-धमकाने से क्या होता है?'