Mallikarjun Kharge: कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की ओर से फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को चिट्ठी लिखी है जिसमें सोशल मीडिया मेटा पर कई आरोप हैं.
चिट्ठी में लिखा गया है कि इंडिया गठबंधन जिसमें 28 दल शामिल हैं और जिसे 11 राज्यों के अलावा देश के आधे वोटरों का समर्थन है उनकी तरफ से कांग्रेस ये पत्र लिखकर मेटा प्लेटफॉर्म पर हेट स्पीच, फेक न्यूज और भड़काऊ कंटेंट को साझा करने के आरोप लगाए हैं ताकि इससे बीजेपी को फायदा मिले.
जिसमें कहा गया है कि "मेटा भारत में सामाजिक वैमनस्य को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक नफरत को भड़काने का दोषी है" कांग्रेस ने इ मामले की जांच का आग्रह भी किया है. कांग्रेस का कहना है कि पिछले कई सालों में कई मौकों पर कंपनी हेट स्पीच रोकने में असफल रही और फेसबुक का AI क्षेत्रीय भाषा के कंटेंट की जांच नहीं कर पाता है. कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया के आंतरिक जांच कराने और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है.
UP Politics: अखिलेश यादव बोले- BJP को चित्त कर देगा PDA का दांव, यूपी में इतनी सीटें जीतने का दावा