UP Nikay Chunaw: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 37 जिलों में निकाय चुनाव (Nikay Chunaw) के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच मैनपुरी (Mainpuri) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी (SDM) के दौरान यहां एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल (SDM Virendra Kumar Mittal) की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम की मौत हॉर्ट अटैक की वजह से हुई है. बता दें कि अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे. उनकी मौत की जानकारी परिवार को दे दी गई है.
गौरतलब है कि यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस में लखनऊ, मैनपूरी, रामपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले शामिल हैं. निकाय चुनाव के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मतदान किया. वहीं, पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमों मायावती भी शहर में अपना मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं.