Mahua Moitra Case: 'कैश फॉर क्वेरी' मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा दो नवंबर को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी. महुआ मोइत्रा ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से क्रॉस एग्जामिनेशन करने की इच्छा भी व्यक्त की है.
बता दें कि महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी से 5 नवंबर के बाद का समय मांगा था, लेकिन कमेटी की तरफ से 2 नवंबर से आगे की तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया गया.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, ''अपना विरोध दर्ज कराते हुए मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं समन का सम्मान करूंगी और 2 नवंबर को सुबह 11 बजे समिति के सामने उपस्थित हो जाऊंगी.'' मोइत्रा ने सवाल किया कि ''क्या एथिक्स कमेटी कथित आपराधिकता के आरोपों की जांच करने के लिए उचित मंच है?''
Phone Hacking: महुआ से लेकर शशि थरूर तक बड़े विपक्षी नेताओं ने लगाया मोदी सरकार पर फोन हैकिंग का आरोप