Mahua Moitra Row: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query) के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर लोकसभा की सदस्यता जाने का खतरा बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने इस मामले में जांच रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) को भेज दी है. कमेटी ने महुआ मोइत्रा के अपराध को गंभीर माना है. सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. मोइत्रा के खिलाफ इस रिपोर्ट को कमेटी ने गुरुवार की मीटिंग में मंजूरी दी थी. इस रिपोर्ट के समर्थन में 6 और विरोध में 4 सांसदों ने वोट किए थे.