TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, "हम सभी को अब क्वींसवे कैंप में हिरासत में लिया जा रहा है, महिला सांसदों को सूर्यास्त के बाद पुलिस लाइन में रखा गया...कोई कागजी कार्रवाई नहीं हुई."
महुआ मोइत्रा की ये प्रतिक्रिया मंगलवार देर रात TMC सांसदों को हिरासत में लिए जाने के बाद सामने आई. इसके अलावा महुआ ने एक अगले पोस्ट में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन पर हमला साधा.
महुआ ने साध्वी के उस दावे पर वार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि, "आज ढाई घंटे का समय व्यर्थ गया क्योंकि आज तृणमूल के सांसदों की प्रतीक्षा करते करते हुआ 08:30 बजे कार्यालय से निकली हूं." इसी पोस्ट पर महुआ ने लिखा कि, "आप झूठ बोल रही हैं."
महुआ ने लिखा कि, "आपने हमारे प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय दिया... आपने सभी नामों की जाँच की, हमें प्रवेश करने की अनुमति देने से पहले हर एक की जाँच की, हमें 3 घंटे तक इंतजार कराया और फिर पिछले दरवाजे से भाग गए."
TMC Protest: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की चेतावनी! बोले- 1 लाख लोगों के साथ चलाएंगे 'राजभवन अभियान'