TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. महुआ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, "मुसलमानों, OBC को गाली देना BJP की संस्कृति का अभिन्न अंग है और अधिकांश को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता...इस सोच ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं". अपने इस पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया.
बता दें कि, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा सांसद दानिश अली के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसका सभी दल विरोध कर रहे हैं. खबर है कि लोकसभा स्पीकर ने भी रमेश बिधूड़ी के इस अभद्र आचरण के लिए उन्हें चेतावनी दी है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मुद्दे पर खेद व्यक्त किया और बताया कि, "इन शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है".
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने की जातीय जनगणना की मांग, बोले- OBC को आबादी के बराबर मिले भागीदारी