TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के आरोपों पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महुआ मोइत्रा ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दो पन्नों की प्रेस रिलीज को शेयर किया. महुआ मोइत्रा ने कई बड़े दावे करते हुए PMO पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, "तीन दिन पहले हीरानंदानी ग्रुप ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें उन्होंने सभी आरोपों को आधारहीन बताया था."
महुआ मोइत्रा ने पूछा कि, "CBI और संसद की नैतिक समिति ने या फिर किसी भी जांच एजेंसी ने अभी तक दर्शन हीरानंदानी को समन नहीं भेजा."
TMC सांसद के मुताबिक, "हलफनामा एक सफेद पेपर पर है ना कि किसी लेटरहेड पर या फिर नोटरी पर, देश का सबसे इज्जतदार और पढ़ा-लिखा बिजनेसमैन एक सफेद पेपर पर हस्ताक्षर क्यों करेगा अगर उसके सिर पर किसी ना बंदूक ना रखी हो तो?" आरोपों में अन्य लोगों का नाम आने पर कहा गया कि, "किसी ने कहा होगा कि 'सब का नाम घुसा दो, ऐसा मौका फिर नहीं आएगा."
Nishikant vs Mahua: 'सच हैं महुआ मोइत्रा पर लगे आरोप', दर्शन हीरानंदानी का बड़ा कबूलनामा