Mahua Moitra: दिल्ली हाईकोर्ट ने महुआ मोइत्रा केस की सुनवाई 31 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है. महुआ के वकील ने इस केस से अपना नाम वापस ले लिया है.
कोर्ट में महुआ ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे. एक वकील जय अनंत देहाद्री के साथ साथ कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और संस्थानों पर उनके खिलाफ फर्जी और अपमानजनक पोस्ट करने, प्रसारित और प्रकाशित करने का आरोप लगाया था औ उसे रोकने के लिए अर्जी डाली थी. ये याचिका 17 अक्टूबर को दायर की गयी थी. इस पर न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सुनवाई फिलहाल टाल दी है
इससे पहले बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के आरोपों पर पलटवार करते हुए TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि, "अभी तक दर्शन हीरानंदानी को समन नहीं भेजा." कहा गया कि, सफेद पेपर पर हस्ताक्षर कोई क्यों करेगा अगर उसके सिर पर किसी ना बंदूक ना रखी हो तो?"
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा का पलटवार, PMO को भी लपेटा...बोलीं- सब बंदूक की नोंक पर हुआ