Mahua Moitra: कैश फॉर क्वेरी केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने TMC नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) से आज पूछताछ करने के लिए बुलाया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक ED उनसे विदेशी मुद्रा उल्लंघन (FEMA) मामले में पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि जांच एजेंसी इससे पहले भी (FEMA) के तहत मोइत्रा को दो बार समन भेज चुकी है, लेकिन वो पेश नहीं हुईं. महुआ के अलावा ED ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को भी समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है.
महुआ पर लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप है
दरअसल, पिछले साल BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर महंगे गिफ्ट्स और पैसे लेने के बदले में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
महुआ पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगा था. इसके बाद यह मामला लोकसभा की एथिक्स कमेटी में भेज दिया गया था, जहां पर महुआ दोषी पाई गई थीं. इसके बाद महुआ को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.
कैश फॉर क्वेरी केस में CBI भी जांच कर रही है
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI भी TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर रही है. मामला कैश फॉर क्वेरी केस से ही जुड़ा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, CBI ने लोकपाल के निर्देश के बाद जांच शुरू की है. एजेंसी इस जांच के आधार पर ही तय करेगी कि मोइत्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए या नहीं.
(Information Source- PTI)
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल को रिमांड से राहत नहीं, HC ने ED से 2 अप्रैल तक जवाब मांगा