Maharshtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सख्त चेतावनी दी है. ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी वीर सावरकर (veer savarkar) का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. मालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि आपने भारत जोड़ो यात्रा निकाली, उस दौरान हम भी आपके साथ थे, लेकिन मैं आपको खुले तौर पर बताना चाहता हूं कि सावरकर हमारे आदर्श हैं और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें: 'संसद में मेरे परिवार का अपमान करनेवाले क्यों नहीं जाते जेल', प्रियंका की हुंकार
उद्धव ने आगे कहा कि सावरकर ने जो यातनाएं सहीं वो कोई नहीं सह सकता है. उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं, ऐसे बयान न दें, जिससे शिवसेना और कांग्रेस के बीच दरार पैदा हो.