Maharastra politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बननेवाले अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने इरादे जाहिर कर दिया है. अपने चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) को राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत देते हुए उन्होने कहा कि वो महाराष्ट्र के सीएम बनना चाहते हैं (Maharashtra CM) और राज्य की जनता के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करना चाहते हैं. इस दौरान उन्होने कई बार चाचा शरद पवार का नाम लिया और उनसे आशीर्वाद भी मांगा. उन्होने कहा कि बीजेपी को 2014 में सत्ता केवल पीएम नरेन्द्र मोदी की करिश्मे की वजह से मिली थी.
बांद्रा में अपने गुट की बुलाई गई बैठक में अजित पवार ने कहा कि 2004 में ज्यादा विधायक होने के बावजूद सीएम पद कांग्रेस को दे दिया गया. अगर उस वक्त ऐसा नहीं किया गया होता तो आज तक महाराष्ट्र में केवल एनसीपी का ही मुख्यमंत्री होता. उन्होने चाचा शरद पवार से जहां आशीर्वाद मांगा वहीं उनपर तंज भी कसा. उनका कहना है कि बीजेपी में 75 के बाद रिटायरमेंट है. इसलिए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी रिटायर हो गए और आईएएस अधिकारी तो 60 साल में रिटायर हो जाते हैं. लेकिन उनकी उम्र 82 साल हो चुकी है.