महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता गवाने के बाद उद्वव ठाकरे (Udvav Thackeray) को एक और बड़ा झटका लग सकता है. शिवसेना बनाम शिवसेना (Shivsena Vs Shivsena) की लड़ाई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (CM Eknath Shinde) की नजर अब शिवसेना के सांसदों पर है. खबरों की माने तो शिवसेना के 18 में से 11 सांसद एकनाथ शिंदे के पक्ष में जा सकते हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक एकनाथ शिंदे के खेमे में जो सांसद जा सकते हैं. उनमें
श्रिकांत शिंदे ( कल्याण )
राजन विचारे ( ठाणे )
राहुल शेवाले ( दक्षिण मध्य मुंबई )
भावना गवली ( यवतमाल )
हेमंत गोडसे ( नाशिक )
कृपल तुमने ( रामकेट )
हेमंत पाटिल ( हिंगोली )
प्रतापराव जाधव ( बुलढाना )
सदशिव लोखंडे ( शिर्डी )
राजेंद्र गावित ( पालघर )
और श्रिरंग बारने ( मावल ) का नाम शामिल हैं.
वहीं प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद भी जो सांसद उद्धव ठाकरे के साथ खड़े हैं. उनमें...
विनायक राउत ( रतनागिरी )
अरविंद सावंत ( दक्षिण मुंबई )
गजानन किरतिकर ( उत्तर पशिम मुंबई )
धैरशिल माने ( हातकलगले )
संजय मंडलीक ( कोल्हापुर )
कला बेन डेलकर ( दादरा नगर हवेली )
संजय बंदू जाधव ( परभनी )
और ओम्राजे निम्बलकर ( धाराशिव ) का नाम शामिल है.
Vice President Election: कौन बनेगा नया उपराष्ट्रपति? NDA की ओर से इन चार नामों की चर्चा तेज
बतादें कि पिछले दिनों एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना में बगावत करने के बाद सीएम की कुर्सी पर कब्जा जमाया था. उनके खेमे में शिवसेना के कुल 55 में से 39 विधायक चले गए थे. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी के सहयोग से प्रदेश में सरकार बना ली. उद्धव खेमा अब पार्टी को मजबूत करने में जुटा है.