Maharashtra: महाराष्ट्र में विधायकों के निलंबन से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर को समय सीमा के मुद्दे पर आखिरी मौका दिया है.
मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जल्द से जल्द मामले की सुनवाई करने को कहा है. इस पर NCP(शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने खुशी जाहिर की है.
उनका कहना है कि "मैं सुप्रीम कोर्ट की आभारी हूं जिस तरह से उन्होंने आज बोला है. मामला न्यायाधीन है इसलिए इसपर ज्यादा बोलना सही नहीं होगा। 30 अक्टूबर को फिर से सुनवाई है, मुझे पूरा विश्वास है- सत्यमेव जयते। हमें न्याय जरूर मिलेगा"
Raghav Chadha को मिली दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, खाली नहीं करना होगा टाइप-7 सरकारी बंगला