Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में अपने ही विधायकों के बगावात के बाद महज 2.5 साल में ही सीएम उद्धव की सरकार (Udhhav Government) गिर गई, और एक बार फिर सत्ता की कमान पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के हाथों में आने वाली है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: 8 दिन के सियासी ड्रामे के बाद गिर गई उद्धव सरकार, फिर बनेगी फडणवीस सरकार!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी (BJP)और शिंदे गुट मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. लेकिन, इस तख्तापलट में अहम भूमिका निभाने वाले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और उनकी बागी सेना को नई सरकार में क्या जगह मिलेगी, इसकी चर्चा तेज हो गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो नई सरकार में सीएम का चेहरा तो देवेंद्र फडणवीस का ही होगा, और डिप्टी सीएम का पद एकनाथ शिंदे को मिलेगा. जिनकी बगावत की चिंगारी ने ऐसी आग लगाई की अढ़ाई साल में ही अघाड़ी सरकार गिर गई और पवार का पावर भी नहीं चला. ऐसे में शिंदे के सिर डिप्टी सीएम का ताज सजना तो लगभग तय है.
यहीं नहीं खबरों की मानें तो शिंदे गुट से जिन्हें मंत्री पद मिलेगा, उनके नामों पर भी मुहर लग चुकी है. बताया जा रहा है कि नई कैबिनेट में शिंदे के अलावा बागी गुट से 12 लोगों शामिल होंगे. इनमें दादा भुसे, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटील, संदीपन भूमरे, उदय सामंत, शंभुराज देसाई, अब्दुल सत्तार, राजेन्द्र पाटील, बच्चू काडू, प्रकाश आबिदकर, संजय रैमुलकर, संजय शिरसाट के नामों की चर्चा है.
देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें