महाराष्ट्र में पिछले कई महीनों से चल रहे राजनीतिक घमासान का अंत जल्द हो सकता है. शिवसेना के 16 बागी विधायकों के निलंबन पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फैसला सुना सकता है. 16 विधायकों में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी पात्रता और अपात्रता पर फैसला होगा.
बता दें कि उद्धव ठाकरे की तरफ से लगाई गई याचिका पर सुनवाई पांच जजों की खंडपीठ में पूरी हो चुकी है और मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया था. याचिका में बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka Election Exit Poll: एग्जिट पोल में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले! देखें सभी बड़े एजेंसियों के आंकड़े