Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Shiv Sena's Uddhav Thackeray faction leader Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है. राउत ने कहा कि एकनाथ शिदे (Eknath Shide) बहुत जल्द CM पद से हट जाएगें.
अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं. संजय राउत ने कहा कि मेरी शरद पवार (Sharad Pawar) से बात हुई है. उन्होंने कहा कि मैं मजबूत हूं और हमें जनता का समर्थन प्राप्त है.
ये भी देखे: NCP Crisis: एनसीपी में आए सियासी भूचाल पर सुप्रिया सुले बोलीं- अजित हमेशा मेरे बड़े भाई ही रहेंगे
राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा कि ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था. भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले. शिवसेना को तोड़ दिया है, NCP को तोड़ दिया.
कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं. मगर इससे BJP को कोई फायदा नहीं होगा. राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं.