Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कि सियासत में एक बार फिर भूचाल आ सकता है. दरअसल, उद्धव गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच उद्धव गुट ने बड़ा दावा किया है कि शिंदे खेमे के 22 विधायक और 9 सांसद नाराज हैं. उद्धव गुट की शिवसेना ने कहा है कि यह सभी विधायक और सांसद बीजेपी के सौतेले व्यवहार के कारण पार्टी और सरकार में घुटन महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वे पार्टी छोड़ सकते हैं.
महाराष्ट्र की सियासत को लेकर विपक्ष काफी सक्रिय
उद्धव गुट के मुखपत्र सामना ने ये दावा ऐसे समय किया है जब महाराष्ट्र की सियासत को लेकर विपक्ष काफी सक्रिय है. हाल ही में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के नेताओं ने साथ मिलकर बड़ी बैठक की थी.
बता दें कि हाल ही में मुंबई से लोकसभा सांसद गजानन कीर्तिकर ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं. इसलिए हमारा काम उसी हिसाब से होना चाहिए. एनडीए के साथी दलों को उपयुक्त दर्जा मिलना चाहिए.
सामना के संपादकीय में दावा
इसके साथ ही सामना के संपादकीय में दावा किया गया कि शिंदे गुट की शिवसेना ने लोकसभा में 22 सीट पर खड़े होने की मांग की थी, लेकिन बीजेपी उसे पांच से सात सीट से अधिक नहीं देगी. उसने कहा कि शिवसेना का 22 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा हास्यास्पद है.