महाराष्ट्र (Maharashtra) की सत्ता से बेदखल होने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) को अब ठाणे नगर निगम में भी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बड़ा झटका दिया है. ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) के 67 में 66 शिवसेना के पार्षद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना के इन सभी 66 पार्षदों ने राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
ये भी देखें । Maharashtra: शिंदे के स्वागत में झूम उठीं पत्नी लता, खूब बजाया ड्रम
मालूम हो कि मुंबई नगर निगम के बाद ठाणे नगर निगम राज्य का दूसरा सबसे बड़ा और अहम निगम माना जाता है. शिंदे ने ठाणे से ही राजनीति का ककहरा सीखा और यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में भी शिंदे के सिर ठाणे की कोपरी पछपाखडी सीट से ही जीत का सेहरा बंधा.
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बागी होकर अपना अलग गुट बनाया और राज्य के मुख्यमंत्री बने. एकनाथ शिंदे शुरू से ही खुद को असली शिवसेना बताते रहे हैं. हालांकि, उद्धव ठाकरे उनके इस दावे का विरोध कर रहे हैं और उनकी सरकार को उधार की सरकार बता रहे हैं.