Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. एनसपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इधर शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने उनके अध्यक्ष पद छोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजित पवार ने बताया कि पवार साहब ने यह निर्णय अपने स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है. उन्होंने कहा कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि पवार साहब से फैसला बदलने का अनुरोध नहीं करें. अजीत ने कहा कि पवार साहब ने पद छोड़ा है, पार्टी नहीं, वह हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: 56 साल तक पवार की पावर का पॉलिटिक्स में रहा धाक, जानिए NCP सुप्रीमो का सियासी सफर
अजित पवार ने कहा कि शरद पवार अध्यक्ष नहीं रहेंगे तो भी पार्टी काम करती रहेगी. उनके अध्यक्ष पद पर नहीं रहने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. पवार साहब खुद ही चाहते हैं कि पार्टी में नई पीढ़ी नेतृत्व करें. नया नेतृत्व पवार के मार्गदर्शन में काम करेगा.
दराअसल अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के साथ ही शरद पवार के समर्थकों ने मुंबई स्थित उनके आवास के बाहर हंगामा शुरू कर दिया है. समर्थक शरद पवार से अध्यक्ष पद नहीं छोड़ने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि करीब छह दशक से महाराष्ट्र की राजनीति में दबदबा रखने वाले 82 साल के शरद पवार ने ऐसे समय में अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. जब पार्टी में भितरघात होने की खबर आई थी. पिछले कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में ऐसी सुगबुगाहट थी कि शरद पवार एनसीपी के कुछ विधायकों को लेकर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. हालांकि, अजित पवार ने इस खबर का खंडन किया था.