महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena) के अंदर जारी उथल-पुथल के बीच, बागी विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का कार्यकाल पूरा हो गया है. और उन्हें मान लेना चाहिए कि उनके पास संख्या बल नहीं है और हार मान लेनी चाहिए. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उद्धव ठाकरे हमारे समूह को रिकोगनाइज करें तो हम तुरंत ही मुबंई लौट जाएंगे. केसरकर ने आगे कहा कि फडणवीस के पास भी नंबर नहीं थे तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
दीपक केसरकर ने ये भी कहा कि हम एक-डेढ़ साल से बीजेपी से गठबंधन की बात करते आ रहे हैं, क्योंकि बीजेपी हमारी असली सहयोगी है. उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे एनसीपी और कांग्रेस छोड़ देते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है. दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव आज भी हमारे नेता हैं, उन्हें बीजेपी से बात करनी चाहिए.
बता दें कि शिवसेना विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, अभी हमारे खेमे में 38 विधायक हैं और 12 से ज्यादा निर्दलीय विधायक भी हमारे साथ हैं. इसके अलावा और विधायक आने वाले हैं. शिवसेना द्वारा दलबल कानून का सामना करने के सवाल पर दीपक केसरकर ने कहा कि, पार्टी के 55 विधायकों में से हमारे पास दो-तिहाई एमएलए हैं.