Uddhav Thackeray Resignation: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज शाम इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. उद्धव पहले अपने बचे हुए विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे. इसके साथ ही इस्तीफे जैसा बड़ा फैसला लेने से पहले वे एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से अकेले में बैठक करेंगे. खबर है कि सीएम उद्धव...कांग्रेस (Congress) दल के नेता बाला साहेब थोरात से भी बात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे.
इस बीच शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने मीडिया से बातचीत के दौरान उद्धव के कोरोना पॉजटिव होने के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने उन्होंने कहा कि वो उद्धव ठाकरे से नहीं मिल पाए हैं क्योंकि उनको कोरोना हो गया है. लेकिन, फोन पर बात की और उद्धव ठाकरे को आश्वासन दिया कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी.
वहीं, शिवेसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का दावा है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है. इसमें 30 से ज्यादा MLA शिवसेना के हैं. उनका कहना है कि शिवसेना के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ कोई बगावत नहीं की है.
विधानसभा भंग होने के संकेत-
इसी बीच शिवसेना (Shivsena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए हैं. संजय राउत ने ट्वीट करके लिखा है, "महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.''