महाराष्ट्र में शिवसेना ( Shiv Sena ) के भीतर मची बगावत के बीच एक नई तस्वीर सामने आई है. असम के गुवाहाटी में होटेल में मौजूद शिवसेना के 42 विधायकों ( 42 MLA ) ने एकसाथ फोटो सेशन करवाया. एकनाथ शिंदे गुट के 42 विधायकों ने न सिर्फ एकसाथ फोटो सेशन करवाया बल्कि शिवसेना जिंदाबाद और बालासाहेब ठाकरे जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
ये भी देखें- Maharashtra: शिवसेना के 3 और विधायक पहुंचे गुवाहाटी... शिंदे का दावा- अब हमारे साथ 42 MLA
उधर, शिवसेना ने विधायकों की मीटिंग बुलाई जिसमें सिर्फ 12 MLA ही पहुंचे. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पार्टी के इस वक्त 55 विधायक हैं. एक विधायक के निधन से ये संख्या 55 हुई है.
एकनाथ शिंदे पहले ही दावा कर चुके थे कि शिवसेना के कुल 38 विधायक उनके साथ हैं. गुरुवार को भी उन्होंने दोहराया कि पार्टी में सिर्फ 13 विधायक बचेंगे.
शिवसेना विधायकों की मीटिंग में जो MLA पहुंचे उनके नाम अजय चौधरी, रवींद्र वायकर, राजन सालवी, वैभव नाईक, नितिन देशमुख, उदय सामंत, सुनील राउत, सुनील प्रभु, दिलीप लांडे, राहुल पाटील, रमेश कोरगांवकर, प्रकाश फातरपेकर और आदित्य ठाकरे (मतोश्री में मौजूद) हैं.
एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) पूर्व में ये बयान दे चुके हैं कि उन्होंने शिवसेना नहीं छोड़ी है और वह बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के सच्चे शिवसैनिक हैं. सूरत में तो वह ये भी बोल गए थे कि उद्धव ठाकरे को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए.
ये भी देखें- Maharashtra Crisis: उद्धव ने CM बनने के लिए तोड़ा था BJP से 25 साल का रिश्ता, जानें उनका राजनीतिक करियर