Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासी हलचल अब और तेज होती नजर आ रही है. गुवाहाटी के होटल में मौजूद शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) मंगलवार को मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि हम शिवसेना (shivsena) में ही हैं, हमने पार्टी नहीं छोड़ी है. हम हिंदुत्व का मुद्दा आगे ले जा रहे हैं. वहीं मुंबई जाने के सवाल पर शिंदे ने कहा कि वो जल्द ही मुंबई रवाना होंगे..
वहीं शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बीच सरकार बनाने पर चर्चा होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा ने शिंदे गुट को 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्रियों का ऑफर दिया है. जानकारी के मुताबिक डिप्टी CM के लिए एकनाथ शिंदे का नाम रखा गया है. वहीं गुलाबराव पाटिल, संभुराज देशाई, संजय शिरसाट, दीपक केसरकर, उदय सामंत को मंत्री बनाया जा सकता है.