महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे सरकार (CM Eknath Shinde Government) के मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा. इस सवाल पर से पर्दा उठ चुका है. इसके साथ ही कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर लग रही अटकलें भी खत्म हो गई हैं. इतना ही नहीं कैबिनेट विस्तार का फॉर्मूला (Formula) भी सामने आ गया है. खबर तो यहां तक है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें: UP News: 'अपराधियों की पैरवी सुनी नहीं जाएगी' CM योगी से रामगोपाल की मुलाकात पर अपर्णा यादव का हमला
5 अगस्त को कैबिनेट विस्तार की संभावना
दरअसल महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) की सरकार का पहला विस्तार 5 अगस्त होने की संभावना है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी सिर्फ सीनियर विधायक (Senior MLA) ही शपथ ले सकते हैं. मंत्री पद को लेकर शिंदे और बीजेपी के बीच जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके मुताबिक बीजेपी (BJP) से चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटील, प्रवीण दरेकर, गणेश नाईक और रवींद्र चव्हाण मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं शिंदे गुट से दादा भूसे, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, संदीपन भुमरे, शंभू राजे देसाई, संजय शिरसाठ, अब्दुल सत्तार और बच्चू कडू को मंत्री बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor News: दिल्ली के आधे जोन में शराब दुकानें बंद, लाइसेंस लौटा रहे वेंडर- जानिए क्या होगा आगे
शिवसेना से बगावत कर सीएम बने शिंदे
बता दें कि शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत (Rebellion) करने के बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से सीएम पद की शपथ ली. देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने. एक महीने बीतने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. जिस लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.