Wrestlers Protest: महाराष्ट्र (Maharashtra) से BJP सांसद प्रीतम मुंडे (Pritam Munde) खुलकर पहलवानों के समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि एक सांसद के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक महिला के तौर पर भी मेरी उन महिला खिलाड़ियों में दिलचस्पी है. BJP सांसद ने कहा कि जब इस तरह के आरोप लगे हैं तो इसकी समय पर जांच होनी चाहिए थी, सच सामने आना चाहिए था. बीजेपी के पूर्व नेता गोपीनाथ मुंडे (Former BJP leader Gopinath Munde) की बेटी ने कहा कि सरकार की तरफ से किसी ने भी उन महिला खिलाड़ियों से संपर्क करने नहीं किया, जो होना चाहिए था.
बता दें इससे पहले अबतक बीजेपी के किसी नेता ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया था. हालांकि कई और दल के नेता इसपर खुलकर बोल रहे हैं. हाल ही में
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के मुखिया राज ठाकरे (Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray) ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पक्ष में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिन महिला पहलवानों को हम गर्व से अपने देश की बेटियां कहते हैं. जिनकी मेहनत से देश को कुश्ती के खेल में कई पदक मिले हैं, वे न्याय की गुहार लगा रही हैं.