महाराष्ट्र बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि सूबे के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे और आज सिर्फ शिंदे का शपथ ग्रहण होगा. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि साल 2019 में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हमें उस वक्त पूर्ण बहुमत मिला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें बड़ी जीत मिली थी. बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वो सरकार से बाहर रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे लगातार उद्धव ठाकरे से कहते रहे कि आप महाविकास आघाडी सरकार से बाहर निकलिए, लेकिन ठाकरे ने शिंदे की एक नहीं सुनी. बाला साहब ने जीवन भर जिनसे लड़ाई की, ऐसे लोगों के साथ उन्होंने सरकार बनाई. ढाई साल तक कोई प्रगति नहीं हुई. वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने जो निर्णय लिया वो आप सबको पता है. किन परिस्थितियों में निर्णय लिया गया यह भी आपको पता है. बाला साहब के हिंदुत्व को आगे बढ़ाने का काम करूंगा. सभी 50 विधायक साथ में हैं.