महाराष्ट्र (Maharashtra) में MLC चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ कुल 40 बागी विधायक (Rebel MLAs) गुवाहाटी (Guwahati) पहुंच गए हैं. मंगलवार देर रात सूरत के होटल से निकलकर सभी विधायक तीन बसों से एयरपोर्ट पहुंचे, और यहां से चार्टर्ड प्लेन से गुवाहाटी के लिए निकले. बताया जा रहा है कि कुल 40 विधायकों में शिवसेना के 33 और 7 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: BJP के कब्जे में हैं शिवसेना नेता नितिन देशमुख, संजय राउत ने किया दावा
आजतक की खबर के मुताबिक, गुवाहाटी जाने से पहले एकनाथ शिंदे से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने शिवसेना छोड़ दी तो उन्होंने कहा कि मैंने शिवसेना नहीं छोड़ी है, मैं बालासाहेब के हिंदुत्व और उनकी विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि हमने कहीं जाने के बारे में नहीं सोचा है. हम किसी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. हम शिवसेना में रहेंगे, हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं. हम बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघेसाहेब की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे. बालासाहेब ठाकरे ने हमें सिखाया है कि हिंदुत्व की बात पर हम कभी समझौता नहीं करेंगे, सत्ता के लिए भी नहीं. हम शिवसेना नहीं छोड़ेंगे.
वहीं, दूसरे बागी विधायकों ने भी कहा कि वे एकनाथ शिंदे के साथ हैं. जबकि इनमें से एक विधायकों ने कहा कि उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पसंद नहीं है. वो महाराष्ट्र में हिंदुत्व वाली सरकार चाहते हैं.
बता दें कि सोमवार देर रात महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव (MLC Elections) के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है. वहीं, एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. माना जा रहा है कि बीजेपी को शिवसेना और कांग्रेस के विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग का फायदा मिला है. बताया जा रहा है कि शिवसेना नेता और सीनियर मंत्री एकनाथ शिंदे का इस क्रॉस वोटिंग में हाथ है.
क्या गिरेगी उद्धव सरकार?
महा विकास अघाडी सरकार के पास कुल विधायक 169 हैं, जिसमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 53, कांग्रेस के 44, बहुजन विकास अघाडी के 3, एसपी के 2 और अन्य के 11 विधायक हैं. ऐसे में अगर एकनाथ शिंदे समेत 25 समर्थक विधायक शिवसेना से अलग होते हैं तो महाविकास अघाडी सरकार संकट में पड़ जाएगी. वहीं विपक्षी धड़े बीजेपी+ के पास 113 विधायक हैं. एकनाथ शिंदे अगर 25 बागी विधायकों के साथ बीजेपी के खेमे में जाते हैं तो उसके पास 138 विधायक हो जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. ऐसे में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 7 विधायकों की और जरूरत होगी.