Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में लगातार उथल-पुथल जारी है. एक तरफ सत्ता गंवाने के कगार पर खड़े CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पार्टी और परिवार का वर्चस्व बचाने में जुटे हैं, तो दूसरी ओर बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) एक के बाद एक शिवसेना नेताओं (Shiv Sena) को अपने पाले में लाने में सफल होते दिख रहे हैं.... खबर है कि जल्द ही उद्धव सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं.
गुवाहाटी पहुंचे 3 और विधायक
एकनाथ शिंदे दूसरे बागी विधायकों के साथ असम की राजधानी गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं. गुरुवार सुबह शिवसेना के तीन और विधायकों को गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल के अंदर कारों से जाते देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ शिवसेना के 42 विधायक हैं. खबरों की मानें तो एकनाथ शिंदे उनके साथ मौजूद शिवसैनिकों के समर्थन का पत्र गुरुवार शाम तक राज्यपाल को दे सकते हैं. इसके बाद राज्यपाल उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं. ऐसी स्थिति में सरकार का गिरना तय माना जा रहा है. महाराष्ट्र में सरकार गिरने के बाद एकनाथ शिंदे बीजेपी से हाथ मिला सकते थे. हालांकि, संभावना है कि समर्थन वापस लेने तक बीजेपी कुछ नहीं करेगी.
शिवसेना के 3 सांसद भी शिंदे के संपर्क में
शिवसेना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले ही हैं. बताया जा रहा है कि 3 शिवसेना सांसद भी बीजेपी और शिंदे गुट के संपर्क में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इनके नाम भावना गवली (bhavana gawali), रामटेक कृपाल तुमने (Ramtek Krupal tumane), राजेंद्र गावित (Rajendra Gavit) बताए गए हैं. पार्टी के 2 सांसद पहले से ही शिंदे के साथ हैं. इनके नाम ठाणे से सांसद राजन विचारे और कल्याण से MP श्रीकांत (Shrikant Shinde) हैं. श्रीकांत, एकनाथ शिंदे के बेटे हैं.
राउत का दावा- पार्टी आज भी मजबूत
शिवसेना नेता संजय राउत ने इस बीच दावा किया कि गुवाहाटी में मौजूद कुल विधायकों में से 20 उनके साथ हैं. राउत ने कहा कि पार्टी आज भी मजबूत है. विधायकों ने किस हालात और किस दबाव में साथ छोड़ा उसका खुलासा जल्द उनके मुंबई लौटने पर किया जाएगा. राउत ने आगे कहा- जो ED के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बालासाहेब का भक्त नहीं हो सकता.
एकनाथ शिंदे का नया दावा- 42 विधायक हमारे साथ
एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को अपने नए दावे में कहा कि उन्हें शिवसेना के 42 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 13 विधायक छोड़कर बाकी 42 उनकी ओर आएंगे. शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि वही शिवसेना विधायक दल के असली नेता हैं.