Chief Minister of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में शानदारी जीत के बाद बीजेपी में सीएम पद को लेकर चर्चा जारी है.
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बायन दिया है. उन्होंने कहा है कि ना वो पहले सीएम पद के उम्मीदवार थे, ना अब हैं.
मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम की चर्चा हो रही थी. इस बीच शिवराज के बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी ने 163 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज किया है. राज्य में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव के लिए मतदान हुआ था.