महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर ( illegal loudspeakers ) हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हर पल नए दौर में जाता दिखाई दे रहा है. लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम खत्म होने के बाद MNS चीफ राज ठाकरे एक बार फिर मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि सभी अवैध लाउडस्पीकर हटाए जाएं. जब तक वे नहीं हटेंगे, हमारा विरोध जारी रहेगा. अगर लाउडस्पीकर लगे रहे, तो हम हनुमान चालीसा का पाठ भी लाउडस्पीकर पर करेंगे.
बता दें कि बुधवार को जहां प्रशासनिक पहल के बाद मुंबई में लगभग 1 हजार मस्जिदों ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया वहीं, 135 मस्जिद ऐसी थीं जहां लाउडस्पीकर पर अजान हुई. इसपर राज ठाकरे ने कहा कि हम राज्य में शांति चाहते हैं. पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ जाने वाली 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई की. गौरतलब है कि खुद महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने इन 135 मस्जिदों पर कार्रवाई की बात कही है.
MNS चीफ राज ठाकरे ( MNS chief Raj Thackeray ) ने कहा- हमारी मांग सिर्फ मस्जिदों से जुड़ी हुई नहीं है, ऐसे कई मंदिर भी हैं जहं अवैध लाउडस्पीकर लगे हुए हैं. मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि वह भी अवैध हैं. लाउडस्पीकर से जुड़ी हमारी मांग धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक है.