अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) की अब महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद में एंट्री हो गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में अकबरुद्दीन ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. अकबरुद्दीन ने बिना नाम लिए कहा कि मैं यहां किसी को जवाब देने नहीं आया हूं. मेरे पास एक सांसद है और तुम...तुम तो बेघर हो और अपने घर से ही बेदखल कर दिए गए हो.
ये भी देखें । Varanasi: Gyanvapi Masjid सर्वे मामले में SC ने आदेश देने से किया इनकार
अकबरुद्दीन ने कहा कि देश में आज नफरत की बात हो रही है लेकिन हम प्यार से जवाब देंगे. देश में अजान की बात हो रही है, लिंचिंग और हिजाब की बात हो रही है लेकिन हमें डरने की जरूरत नहीं हैं बस मुसलमानों को एक साथ खड़े होने की जरूरत है.
इससे पहले अकबरुद्दीन ने खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र पर पहुंचकर फूल चढ़ाए जिस पर शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने उन पर राजनीतिक विवाद पैदा करने का आरोप लगाया. खैरे बोले कि औरंगजेब सबसे क्रूर मुगल सम्राट था और कोई भी हिंदू या मुस्लिम उस मकबरे पर नहीं जाएगा. बकौल खैरे अपनी पार्टी के राजनीतिक फायदे के लिए ही अकबरुद्दीन इन सब कोशिशों में जुटे हैं.