कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को लोकसभा में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media) के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर (Facebook-Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आरोप लगाया कि, ये राजनीतिक दलों के नेरेटिव को आकार देने का काम कर रही हैं.
सोनिया गांधी ने वॉल स्ट्रीट जर्नल (wall street journal) और कई रिपोर्टो का हवाला देते हुए कहा कि फेसबुक जैसी कंपनियां सत्ता की मिलीभगत से सामाजिक सौहार्द्र (social harmony) बिगाड़ने का काम कर रही है, जो हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. गलत जानकारी देकर देश के युवाओं और बुजुर्गों में नफरत भरने का काम किया जा रहा है.
सोनिया गांधी ने सदन के जरिए सरकार से कहा चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के प्रभाव और हस्तक्षेप को खत्म करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह पार्टियों और राजनीति से परे हैं। सत्ता में कोई भी क्यों न हो, हमें अपने लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने की जरूरत है.