Lok Sabha Election 2024: बिहार के पटना में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, "नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40... 120 हराओ, भाजपा हटाओ. किसान दुखी है, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके (भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है? हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा."
इससे पहले अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में ही अपनी हार मान ली है.
अखिलेश ने कहा, ''भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची बता रही है कि 'प्रथम दृष्टया' जिन सीटों पर भाजपा के जीतने की थोड़ी सी भी संभावना है केवल उन 195 सीटों पर ही ये सूची आई है.''