Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले महिला वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि "महिला हमारे देश की आधी आबादी है लेकिन उन्हें पिछले 10 सालों में कुछ नहीं मिला. काम सिर्फ इतना हुआ है कि उनके नाम पर राजनीति और उनसे वोट लेना.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ''कांग्रेस आज 'नारी न्याय गारंटी' का घोषणा करती है. इसके तहत पार्टी देश में महिलाओं के लिए नया एजेंडा तय करने जा रही है. 'नारी न्याय गारंटी' के तहत कांग्रेस 5 घोषणाएं कर रही है- पहला, महालक्ष्मी गारंटी- इसके तहत हर गरीब परिवार की एक-एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. दूसरा, आधी आबादी पूरा हक - इसके तहत केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली आधी नई भर्तियों पर महिलाओं का अधिकार होगा.
खरगे ने कहा कि ''तीसरा, शक्ति का सम्मान - इसके तहत आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं की मासिक आय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा. चौथा, अधिकार मैत्री- इसके तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनकी मदद के लिए हर पंचायत में एक पैरालीगल की नियुक्ति की जाएगी. पांचवां, सावित्रीबाई फुले छात्रावास- भारत सरकार जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक छात्रावास का निर्माण करेगी. देशभर में इन हॉस्टलों की संख्या दोगुनी की जाएगी.''
'CAA वोट बैंक के लिए ला रही बीजेपी...' Arvind Kejriwal का केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप