विपक्षी दल INDIA गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए 6 दिसंबर की शाम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक होगी.
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन से मुकाबला करने की योजना पर चर्चा किया जाएगा. सू्त्रों के मुताबिक क्षेत्रीय दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत भी अब गति पकड़ेगी. कांग्रेस आगे की रणनीति योजनाओं को अंतिम रूप देने से पहले पांच राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम - में विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रही थी.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई. मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सोमवार को होगी.
आम चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए INDIA गठबंधन के हिस्से में कम से कम 26 पार्टियां एक साथ आई हैं और अब तक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में तीन दौर की विचार-विमर्श कर चुकी हैं.