लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट काफी चर्चा में है. इस सीट पर कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह और बीजेपी से एक्ट्रेस कंगना रनौत के प्रत्याशी घोषित होने के बाद एक दूसरे से ठनी हुई है.एक दूसरे पर आए दिन दोनों जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं.
और हाल ही में कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कंगना की शब्दावली को टपोरी बताया है.
उन्होंने कहा कि वो मुंबई में रहकर टपोरी शब्दावली की आदी हो गई हैं.आगे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जिस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल कंगना रनौत कर रही हैं वो हिमाचल की संस्कृति में नहीं है. वे टपोरी शब्दावली का इस्तेमाल कर रही हैं...मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं कि वो सेरी मंच पर आकर हिमाचल के मुद्दों और अपने विजन को लेकर मुझसे खुली बहस करें."
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि देवभूमि हिमाचल में ऐसी शब्दावली के लिए कोई जगह नहीं है.यहां हिंदुत्व का नहीं विकास का कार्ड चलेगा. साथ ही सिंह ने कहा कि आरएसएस कंगना के खानपान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें.आपको बता दें कि सोमवार को मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने ये बात कही है.
इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठी वाहवाही लूटने के लिए मंडी की जनता को अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का सपना दिखाया गया. क्या मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट ऐसा होता है, जिसमें बजट का कोई प्रविधान नहीं किया?
ये भी देखें: अमेठी में 24 घंटे में ही बीएसपी ने बदला उम्मीदवार, नन्हें सिंह चौहान होंगे उम्मीदवार