Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 5 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को बदायूं से उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले धर्मेंद्र यादव को बदायूं से टिकट दिया गया था. कैराना से इकरा हसन और बरेली से प्रवीण सिंह ऐरन को टिकट मिला है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है. वहीं हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत प्रत्याशी होंगे.
इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. प्रत्याशियों की सूची में माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बहुजन समाज पार्टी के सांसद रहे अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. सपा ने 30 जनवरी को भी उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे.
अखिलेश यादव के परिवार से अब पत्नी डिंपल यादव, चाचा शिवपाल यादव और अक्षय यादव चुनाव मैदान में हैं.
'BJP लोकसभा में 370 सीटें चोरी करेगी'...चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कोर्ट के नतीजों के बाद बोले Kejriwal