Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र (manifesto) पर निशाना साधा और कहा कि इसकी गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि इसमें न्यूयॉर्क और थाईलैंड की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "हाल ही में सोशल मीडिया चेयरपर्सन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट कौन संभाल रहा है. कम से कम कांग्रेस को तो पता होना चाहिए कि उनका घोषणापत्र कौन बना रहा है."
एनवायरनमेंट सेक्शन में इस्तेमाल की गई तस्वीर दिखाते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह तस्वीर राहुल गांधी के पसंदीदा स्थान थाईलैंड की है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो भारत में एक सुई भी नहीं बनती थी. यह बिल्कुल झूठ है. सीवी रमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला. भारतीय विज्ञान संस्थान (बेंगलुरु) की स्थापना 1909 में हुई थी, लेकिन वे यह मानते रहेंगे कि सब कुछ नेहरू के बाद हुआ.''
बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे लेकर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र 'झूठ का पुलिंदा' है और इसे मतदाताओं में भ्रम उत्पन्न करने के लिए तैयार किया गया है.