Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के हाथ से सत्ता कभी भी फिसल सकती है. सियासी घमासान के बीच शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने BJP पर बड़ा और गंभीर आरोप लगा दिया है. राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) को धमका रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि पवार साहब को एक केंद्रीय मंत्री धमकियां दे रहा है, कह रहा है कि महा विकास अघाड़ी सरकार रहे या नहीं, हम शरद पवार को घर नहीं जाने देंगे. पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सुन लें - आपका एक मंत्री पवार जी को धमकियां दे रहा है, क्या आपको ये मंजूर है?
एक क्लिक पर जानें दिनभर की बड़ी ख़बरें
वहीं संजय राउत के बयान पर केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने पलटवार किया. बीजेपी नेता रावसाहब दानवे ने कहा कि किसी केंद्रीय मंत्री ने कोई धमकी नहीं दी है. न ही बीजेपी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. यह शिवसेना का आंतरिक मामला है. बीजेपी सिर्फ वेट एंड वाच की पोजिशन में है.
कागज पर ज्यादा हो सकता संख्या बल
संजय राउत ने कहा कि शिंदे के पास संख्या बल कागज में ज्यादा हो सकता है लेकिन अब यह लड़ाई कानूनी लड़ाई होगी. आंकड़ा कभी स्थिर नहीं रहता. जिन 12 विधायकों ने बगावत की है, उनके खिलाफ ऐक्शन की शुरुआत की गई है. अब कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. ये तो संवैधानिक लड़ाई है. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, उसके पीछे बीजेपी का हाथ है.'
'हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरेंगे'
संजय राउत ने धमकी भर लहजे में कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता अभी सड़कों पर नहीं उतरे हैं. इस तरह की लड़ाई या तो कानून के जरिए लड़ी जाती है या सड़कों पर. जरूरत पड़ी तो हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे, और सड़क से लेकर कानून तक जीत हमारी होगी.