INDIA Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन की बैठक अब दिल्ली में 17 दिसंबर को होगी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को दिल्ली में अपने आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई थी. इसके बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैर मौजूदगी की वजह से बैठक को टाल दिया गया.
वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा, "कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है, मध्य प्रदेश कांग्रेस में कुछ नेताओं में कमी रही."