JD(U) और RJD के बिगड़ते रिश्तों की खबरों के बीच पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखे तेवर दिखाए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रोहिणी ने सिलसिलेवार कई पोस्ट किए. रोहिणी ने लिखा कि, समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.
रोहिणी ने लिखा- जब खुद की नीयत में ही हो खोट
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि खीज जताए क्या होगा ,जब हुआ न कोई अपना योग्य...विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट.रोहिणी ने तीसरे पोस्ट में लिखा कि अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पर कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के इन तीखे तेवरों के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
Assam: हिमंत बिस्व सरमा का दावा- राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा गिरफ्तार