Lalu Yadav: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. रविवार को पटना में तेजप्रताप यादव के संगठन की पहली बैठक को संबोधित करते हुए आरजेडी प्रमुख ने कहा कि देश में बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं. 2024 में बीजेपी का सफाया तय है.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी विदेश में घूम-घूमकर जगह तलाश रहे हैं. वहीं पर पिज्जा-बर्गर-चाऊमीन और मोमोज खाएंगे.
बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक नया संगठन बनाया है. संगठन का नाम 'छात्र राजद भारत' रखा गया है. रविवार को संगठन की पहली बैठक हुई. इस बैठक में शिरकत करने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव भी मौजूद थे. इस मौके पर उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
लालू ने तेज प्रताप को दी नसीहत
इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि "चुनाव आने वाला है. हम सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है. अपने दल में कहीं कोई भ्रम पैदा ना हो, इस पर सभी को ध्यान देना होगा. इस दौरान लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब कुछ छोड़कर देश के लिए लड़ें"