दिग्गज समाजवादी नेता और दोस्त शरद यादव (Sharad Yadav) के निधन की खबर पर RJD नेता लालू यादव (Lalu Yadav) भावुक हो गए. सिंगापुर (Singapore) में इलाज करा रहे लालू यादव ने कहा कि बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अभी सिंगापुर में रात्रि में के समय शरद भाई के जाने का दुखद समाचार मिला.
बहुत बेबस महसूस कर रहा हूं. आने से पहले मुलाक़ात हुई थी और कितना कुछ हमने सोचा था समाजवादी व सामाजिक न्याय की धारा के संदर्भ में. शरद भाई...ऐसे अलविदा नही कहना था. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!''