BJP-TMC Councillors Clash Video: कोलकाता नगर निगर के मासिक अधिवेशन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. शनिवार को सत्र के दौरान सवाल पूछे जाने को लेकर बीजेपी और टीएमसी पार्षद आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की और झड़प तक हो गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि TMC और BJP के पार्षद आपस में जमकर लड़-झगड़ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि कोलकाता नगर निगम के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तृणमूल पार्षद असीम बोस और बीजेपी पार्षद सजल घोष आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. हालांकि, इस दौरान कुछ पार्षदों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की, जिसके बाद मामला को शांत कराया गया.